Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकारी जमीन छुड़ाने का सामने आया अनोखा तरीका

सरकारी जमीन छुड़ाने का सामने आया अनोखा तरीका
X
योगी सरकार में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को सबक सिखाने का लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने नया तरीका ढूंढ़ निकाला है. प्रशासन अवैध रूप से बोई गई हरी भरी गेहूं की फसल में जानवर छोड़ दे रहा है. फसल जानवर चट कर जा रहे हैं और जमीन सरकार को वापस मिल जा रही है. मोहम्मदी में बुधवार को तहसील प्रशासन ने एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव चलाई. श्रावस्ती मॉडल के तहत डीएम के निर्देश पर बरबसिया गांव में 6 हेक्टेयर चारागाह की जमीन को खाली कराया गया.
चारागाह चूंकि जानवरों के चरने की जगह होती है लिहाजा अवैध अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने खेत में ही गांव वालों के जानवर हांक दिए. जानवर हरे भरे गेहूं की फसल को खाते रहे. उधर राजस्व कर्मचारी खुद लाठी लेकर तैनात रहे.
एसडीएम स्वाती शुक्ला कहती हैं कि अवैध अतिक्रमणकारियों को हटवाने को ये तरीका अपनाया गया है. चरागाह सिर्फ चरागाह ही रहें, जहां गांव के जानवर चर सकें. अवैध रूप से बोई फसल को चरवा दिया गया है. जमीन खाली कराकर प्रधान के सुपुर्दगी में दे दी गई है. कार्यवाही में नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा, घनश्याम भारतीय, कानूनगो बदन सिंह यादव, लेखपाल सहित अन्य तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे.
Next Story
Share it