Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पकोड़ा पॉलिटिक्स: दिन भर की मेहनत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमाए 13 रुपए!
पकोड़ा पॉलिटिक्स: दिन भर की मेहनत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमाए 13 रुपए!
BY Anonymous7 Feb 2018 1:14 PM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 1:14 PM GMT
पीएम के पकोड़े को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश में सियासत चरम पर है. विपक्षी पार्टियां लगातार पकोड़े बेचकर बीजेपी सरकार का विरोध कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस और सपा ने कई जिलों में प्रदर्शन किया. लखीमपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर चौराहे पर पकोड़ा स्टाल लगाया. उन्होंने दिन भर शोर मचाकर पकौड़े बेचे और पीएम के बयान को युवाओं के साथ छल बताया. लेकिन कांग्रेस को इस स्टॉल से दिन भर में कमाई 13 रुपए ही हुई.
युवा कांग्रेसी शशांक शर्मा बोले दिन भर पकौड़े बेचे लेकिन 13 रुपए के ही बिके. इसके अलावा 26 रुपए लोग दान दे गए. विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने गले मे डिग्रियां टांग के प्रदर्शन किया. उन्होंने पकौड़ा स्टाल का बैनर भी लगाया. कांग्रेस नेता रामेन्द्र जनवार ने कहा बीजेपी युवाओं से छलावा कर रही है. ऊपर से रोजगार के नाम पर पकौड़े बनाने का शर्मनाक बयान दिया जा रहा है.
उधर बीजेपी कांग्रेस के इस विरोध को नाटक कह रही है. बीजेपी के जिला महामंत्री विजय उर्फ रिंकू ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसियों की दुकानें हिंदुस्तान की जनता ने बन्द करा दीं. अब कांग्रेसियो की पकौड़े भी जनता खाने को राजी नहीं हैं, तभी 13 रुपए दिनभर में कांग्रेसी कमा पाए.
Next Story