भाईचारा और संविधान को बचाने के लिए प्रशिक्षण शिविर
BY Anonymous7 Feb 2018 11:56 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 11:56 AM GMT
राय बरेली : सलोन से मुहिम का आगाज़, बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान और लोकतंत्र की हिफाज़त में जिला स्तर पर देशप्रेम, सामाजिक न्याय और इंसानियत को लेकर गठित होंगे प्रशिक्षण शिविर
लखनऊ,- अशफाकुल्लाह खान के समर्पण में उनके क़दमो पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के युवाओ ने एक अनोखी पहल शुरू की है, संगठन का मानना है की आज पुरे देश में क्रांतिवीरो को पूरी तरह से भुला दिया गया है और सरकारे भी चाहती है की सेकुलर सोशलिस्ट देश, गैरबराबरी, धर्म जाति के नाम पर शोषण विहीन भारत का सपना देखने वाले क्रांतिवीरो के दर्शन को भुला दिया जाये और अंग्रेजो के मुखबिर गिरोह देशप्रेमियों को देशभक्ति सिखा रहे है, क्रांतिवीरो के सपने और उनके बताये रास्ते उत्तर प्रदेश व देश में युवाओ में देशप्रेम, सामाजिक न्याय और इंसानियत को फैलाने के मकसद से अशफाकुल्लाह खान यूथ ब्रिगेड का गठन किया जा रहा है!
अशफाकुल्लाह खान यूथ ब्रिगेड के सक्रीय सदस्य जाकिर हुसैन ने बताया की देश में हम भगत सिंह, अम्बेडकर, चंद्रशेखर आज़ाद को हम सब मानते है लेकिन अशफाकुल्लाह खान की कुर्बानी को नज़रंदाज़ किया जा रहा है, उनका योगदान भी किसी से कम नहीं था, अशफाक को अपने मुसलमान होने पर फक्र था उन्होंने भी इन्किलाब में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का साथ देते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था
अशफाकुल्लाह खान यूथ ब्रिगेड के सक्रीय सदस्य जगदीश्वर पटेल ने बताया की देश मे तब भी अशफाकुल्लाह खान के लोगो पर लोग उनके मुसलमान होने की वजह से देशप्रेम पर शक करते थे और आज भी भारत में मुसलमानों के देशप्रेम पर शक किया जाता है और तिरंगे फहराने के बाद भी उन्हें पाकिस्तानी बताया जाता है
अशफाकुल्लाह खान यूथ ब्रिगेड के सक्रीय सदस्य आसिफ आर्यन ने बताया की इस लिए संगठन का एक अहम मकसद है की अशफाक के जीवन को अवाम तक पहुचा कर युवाओ में देशप्रेम की लौ पैदा करना और आजके युवाओ में अशफाक और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की तलाश कर टूटती चरमराती हिन्दू-मुस्लिम एकता को मज़बूत कर शहीदों के सपनो के समाजवादी भारत बनाने के लिए संकल्प लेना!
आन्दोलन के संयोजक अमीक जामेई है जो दिल्ली से सक्रीय राष्ट्रिय पटल पर युवा राजनीती छोड़ अपनी जन्मभूमि उत्तर प्रदेश में पीड़ित शोषित वंचित युवाओ के लिए लौट आये है, अमीक ने निर्दोष दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक युवाओ की फर्जी तौर पर चरमपंथी गिरफ्तारी के मामले में 2014 में केंद्र सरकार से फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट बनवाने के आन्दोलन के अगुवा रहे, रोहित वेमुला आन्दोलन में भाजपा के दिल्ली विधायक ओपी शर्मा ने पटियाला कोर्ट पर उनपर जानलेवा हमला किया था, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी को देश के अलग अलग चल रहे आन्दोलन में उन्होंने युवाओ को एक प्लेटफोर्म पर लाने का प्रयास किया, सामाजिक न्याय, दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक के बीच एकता कायम करने के लिए 2016 से उत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार दौरे कर रहे है,गौरतलब रहे की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चंद्रशेखर आज़ाद रावण और गौआतंकियों के ज़रिये मुसलमानों की हत्या के विरूद्ध अगस्त 2016 में विधानसभा घेराव में उन्हें सहित 22 युवा नेता जेल काट चुके है वोह जॉइंट एक्शन कमेटी उत्तर प्रदेश बनाने में अहम रोल निभाया, देश में उभरे युवा विपक्ष की तरफ से वोह राष्ट्रिय चैनल पर एक प्रमुख आवाज़ बने हुए है जहा वोह युवा विपक्ष की तरफ से बोलते है!
अमीक जामेई ने कहा की युवाओ की तरफ से शुक्र गुज़ार है की देश को बनाने, भगत सिंह, अशफाक, बिस्मिल, आंबेडकर के सपने के मुल्क बनाने के लिए ब्रिगेड के बतौर संरक्षक श्री अज़ीज़ कुरैशी (पूर्व राज्यपाल-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व मिजोरम) व प्रोफ जगमोहन सिंह( शहीद ए आज़म के भांजे) तैयार हुए है, युवा इस क़र्ज़ को कभी नहीं भुलेगा उन्होंने कहा फरवरी के अंत लखनऊ में प्रोफ जगमोहन और अज़ीज़ कुरैशी ब्रिगेड के बैनर पर युवाओ से संवाद कर मुहीम को गति देंगे, जामेई ने उत्तर प्रदेश के युवाओ से कहा वोह की एक साझा कार्यक्रम बनाकर युवा विपक्ष एक प्लेटफोर्म पर आये और डूबते लोकतंत्र और संविधान को बचाने में एतिहासिक रोल अदा करे!
अमीक जामेई ने कहा अशफाकुल्लाह खान यूथ ब्रिगेड युवाओ की तरफ से एलान है की हम बेरोज़गारी नहीं सहेंगे, हिन्दू मुस्लिम एकता नहीं टूटने देंगे, दलित पिछड़े ट्राइबल के आरक्षण को ख़त्म नहीं होने देंगे, समाज के प्रत्येक वंचित शोषित समाज के अधिकारो का हनन नहीं सहेंगे, अमीक ने उत्तर प्रदेश के युवाओ से अपील की है की संविधान, देशप्रेम सामाजिक न्याय और इंसानियत को बचाने के लिए युवाओ ब्रिगेड के सदस्य बने और समाज में व्याप्त हर प्रकार की साप्रदायिकता से लड़ने का प्रण ले!
Next Story