भागे आतंकी की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
BY Anonymous7 Feb 2018 11:34 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 11:34 AM GMT
गोरखपुर - श्रीनगर से आतंकी नवीद उर्फ अबु हंजला के फरार होने सूचना पर बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढा दी गई है। खुफ़िया इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान भारत से नेपाल जाने वालों की सघन तलाशी ले रहे हैं। सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से भी आने-जाने वालों पर नजर कड़ी रखी जा रही है। मंगलवार को जम्मू- कश्मीर में अस्पताल से आतंकियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला करके साथी आतंकी अबु हंजला को छुड़ा लिया था, जिसके बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय से हाई अलर्ट जारी होने के बाद सबसे संवेदनशील सोनौली सीमा पर पुलिस एवं एसएसबी ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सीमा पर निगहबानी करने वाले जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। बुधवार को सोनौली सीमा पर पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी जवानों की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भारत से नेपाल जा रहे वाहनों की सघन तलाशी ली गई।
सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीमा पर चौकसी बरती जा रही है।इस दौरान सोनौली कोतवाल बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी अवधेश नारायण तिवारी, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, एसआई रामशरण मणि त्रिपाठी, श्यामसुंदर चौबे व रविंद्र सिंह सहित पुलिस एवं एसएसबी के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
Next Story