Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चंदौसी के कुढ़ फतेहगढ़ में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण
चंदौसी के कुढ़ फतेहगढ़ में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण
BY Anonymous7 Feb 2018 11:34 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 11:34 AM GMT
संभल चंदौसी। तहसील क्षेत्र के गांव कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र में स्थित सुभद्रा चेतना कन्या इंटर कॉलेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्र बनाया है। जिसमें 326 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इंटरमीडिएट के 55 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर राजीव त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने वहां की स्थिति को जाना सीटिंग प्लान के अलावा सीसीटीवी कैमरे आदि चेक करे। इसके अलावा कुढ़ फतेहगढ़ में एक परीक्षा केंद्र का और औचक निरीक्षण किया। सरकार की मंशा है कि परीक्षा को नकलविहीन और स्वच्छता पूर्ण कराया जाए।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story