ललई यादव ने शहीद कपिल कुंडु को दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
BY Anonymous7 Feb 2018 10:33 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 10:33 AM GMT
जेपी यादव ..
जौनपुर,जम्मू-कश्मीर रविवार को एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया। बिंबर गली में पाक गोलाबारी में सेना के एक कैप्टन भी शहीद हुए हैं. शहीद कपिल कुंडु ने फ़ेसबुक स्टेटस में लिखा था जिंदगी लंबी नहीं,बड़ी होनी चाहिए.जो देश के हर कोई सीख ले रहा है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शाहगंज से वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से शहीद कपिल कुंडु के अंतिम शब्द को बयां करते हुये शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। देशवासियों की संवेदना उनके परिवारजनों के साथ है। शहादत व्यर्थ न जाये,इस लिये भाजपा सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये। ऐसे हमारे देश के होनहार सपूतों को कब तक खोते रहेंगे। भाजपा सरकार अगर हिंदू-मुस्लिम दंगे के अलावा कुछ दूसरा सोच पाती तो शायद देश के जवानों तरफ भी उनका ध्यान जाता। शत शत नमन करते हुये उनके कृतित्व व व्यक्तित्व के ऊपर प्रकाश डाला।
Next Story