Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वीं की छात्रा हुई बेहोश, मौत

बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वीं की छात्रा हुई बेहोश, मौत
X
अमेठी के तिलोई तहसील स्थित सेमरौता ब्लॉक के राम जानकी इंटर कालेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा क्लास में ही बेहोश हो गई. विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल छात्रा के परिजनों को सूचना देने के बाद एम्बुलेंस को फोन किया. एम्बुलेंस जब तक छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मामला सेमरौता में स्थित राम जानकी इंटर कालेज का है. यहां बुधवार सुबह हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी. बगल के गांव की ही रहने वाली ममता यादव, जो इसी स्कूल की छात्रा थी और सेल्फ सेंटर होने की वजह से परीक्षा देने आई थी. परीक्षा के दौरान ही ममता की हालत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई. इसके बाद कालेज में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधन ने ममता के पिता ओमप्रकाश यादव को फोन किया. जब तक परिजन कालेज पहुंचे, तब तक एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. परिजन और विद्यालय प्रबंधन छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.
अगर छात्रा के चाचा श्याममूर्ति यादव ने बताया कि ममता 10वीं की परीक्षा देने स्कूल गई थी. परीक्षा के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद वह हम लोग और विद्यालय प्रबंधन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ममता पढ़ने में काफी तेज थी लेकिन कई दिनों से वो बीमार चल रही थी.
इस मामले पर राम जानकी इंटर कॉलेज के कक्ष निरीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि ममता परीक्षा देने के लिए स्कूल आयी थी. इसी बीच ममता बेहोश हो गई. तत्काल इसके परिजनों और एम्बुलेंस को फोन किया गया, जिसके बाद हम लोग ममता को लेकर अस्पताल पहुँचे लेकिन गेट पर पहुँचते ही उसकी मौत हो गई.
Next Story
Share it