Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लोकसभा LIVE: पीएम मोदी बोले- पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो मेरे कश्मीर का ये हाल नहीं होता
लोकसभा LIVE: पीएम मोदी बोले- पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो मेरे कश्मीर का ये हाल नहीं होता
BY Anonymous7 Feb 2018 6:49 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 6:49 AM GMT
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण की शुरुआत की। हालांकि पीएम मोदी के धन्यवाद भाषण से पहले विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बीच पीएम मोदी भाषण दे रहे है।
LIVE UPDATES
12.30 PM: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को कमजोर करती रही है। कांग्रेस हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाए। पीएम ने कहा कि अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले पीएम होते तो कश्मीर का मुद्दा सुलझ गया होता।
12.25 PM: पीएम ने कहा कि कांग्रेस की वजह से देश आगे नहीं बढ़ पा रहा है। नेहरू और कांग्रेस ने देश को लोकतंत्र नहीं दिया, यह हमारी रगो में है। कांग्रेस में अहंकार और नासमझी भरी हुई है।
12.20 PM: पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि शोर हो रहा है- जुमलेबाजी बंद करो। उनके तथ्यों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कुछ तो कम करो। एक परिवार की भक्ति की वजह से खड़गे की कर्नाटक में जगह बची रहेगी। खड़गे जी जगतगुरु वशवेश्वरजी का अपमान मत करो।
12.15 PM: हंगामें के बीच पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के टुकड़े किये। कांग्रेस के जहर की कीमत पूरा देश चुका रहा है। कांग्रेस की वजह से देश में समस्याएं सुलग रही हैं।
12.10 PM: पीएम मोदी के भाषण से पहले विपक्ष का जोरदार हंगामा, पीडीपी के सांसद जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
पीएम मोदी राज्यसभा में आज शाम को भाषण देंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच देश के महापुरुषों को लेकर खींचतान हो गई थी। इसके बाद आज भी सदन में हंगामे के बादल मंडरा रहे हैं।
Next Story