Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुनील की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया यूसुफ

सुनील की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया यूसुफ
X
अलीगढ : यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के दावे की नकल माफिया हवा निकालने में जुटे हुए हैं। बुधवार को अलीगढ़ के गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज में हाइस्कूल की हिंदी की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक पकड़ा गया।
विद्यालय में तारा सिंह बघेल इंटर कॉलेज जवालागढ़ धनीपुर ब्लॉक का केन्द्र पड़ा है। जिसके छात्र सुनील कुमार की जगह एक फैक्ट्री में काम करने वाला यूसुफ पेपर दे रहा था। यूसुफ ने बताया कि वह पूर्व विधायक जफर आलम की फैक्ट्री में मजदूरी करता है। उसने प्रति एग्जाम 400 रुपये में ठेका लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक पालीवाल ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एफआईआर करा दी है।
Next Story
Share it