Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ओवैसी बोले- पाकिस्तानी कहने पर जेल हो, कटियार ने कहा- यहां मुसलमानों की क्या जरूरत?

ओवैसी बोले- पाकिस्तानी कहने पर जेल हो, कटियार ने कहा- यहां मुसलमानों की क्या जरूरत?
X
नई दिल्ली: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कल संसद में बड़ा बयान दिया. ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि हमें आज भी पाकिस्तानी कहा जाता है. ओवैसी ने मांग कर दी कि SC/ST कानून की तरह ही ऐसा कानून बने कि भारत में किसी को पाकिस्तानी कहा जाए तो ये गैर जमानती अपराध बने.
ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता विनय कटियार ने बेहद आपत्ति जनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''आज आजादी के 70 साल बाद भी हमें पाकिस्तानी कहा जाता है. अब तो हमें तिरंगा ले जाने पर भी मना करते हैं. मैं चाहता हूं कि एससी-एसटी की तरह एक कानून होना चाहिए कि किसी को पकितानी कहे जाने पर ग़ैर जमानती अपराध बनाया जाए.''
क्या बोले विनय कटियार?
ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विनय कटियार ने कहा, "वंदे मातरम और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों और पाकिस्तान का झंडा फरराने वाले के खिलाफ बिल लाना चाहिए.''
उन्होंने कहा, "'दूसरी बात ये है कि मुसलमान इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता थी? उनको अलग भू भाग दे दिया गया. बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएं, उनका यहां क्या काम?"
Next Story
Share it