इलाहाबाद : आज नितिन गडकरी देंगे 5632 करोड़ के प्रॉजेक्ट्स की सौगात
BY Anonymous7 Feb 2018 5:45 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 5:45 AM GMT
इलाहाबाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज यानी बुधवार को संगम नगरी इलाहाबाद में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
आगामी कुंभ मेले को लेकर संगम नगरी इलाहाबाद में NH प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां पर वह प्रयागराज को करोड़ों की सौगात देंगे।
इस योजनाओं में इनर रिंग रोड गंगा पर फोरलेन पुल और फोरलेन सड़कों का चौड़ीकरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं।
बताया जा रहा है कि 5632 करोड़ की लागत से इलाहाबाद का सौंदीकरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई कैबिनेट मंत्री उपस्थित होंगे।
Next Story