Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राजस्थान: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल, लोगों ने दिखाई सूझ-बूझ
राजस्थान: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल, लोगों ने दिखाई सूझ-बूझ
BY Anonymous7 Feb 2018 3:35 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 3:35 AM GMT
राजस्थान के आबूरोड से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला आपत्तिजनक वीडियो वारयल हुआ है. इस वीडियो में एक युवक एक अधेड़ को बेरहमी से थप्पड़ मारे जा रहा है और उसे अपशब्द कहते हुए एक नारा बोलने के लिए दबाव डाल रहा है. अधेड़ को पीटने का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद समाज विशेष के कुछ लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई और पुलिस को लिखित में शिकायत दे कर कार्रवाई की मांग की. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी विनय मीणा ने कहा कि उसके द्वारा की गई इस घटना से वो खुद बेहद शर्मिंदा है. शराब के नशे में उसने यह कृत्य किया. उसके लिए वो सभी से माफी मांगता है.
कुल मिलाकर इस पूरे मामले में आबूरोड के लोगों की समझदारी की सराहना करनी पड़ेगी कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बावजूद लोगों ने कानूनी तरीके से अपनी आपत्ति जताई और पूरे मामले को पुलिस को बताकर कार्रवाई की मांग की, जिसे पुलिस ने भी तत्परता से तफ्तीश कर आरोपी को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया.
सिरोही के पुलिस अधीक्षक प्रकाश ने आजतक से कहा कि 5 फरवरी की घटना है. हमें किन्ही लोगों से मालूम हुआ. कुछ लोगों ने थाना आबूरोड शहर में ज्ञापन दिया कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए एक व्यक्ति ने किसी मौलवी के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल किया, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. हमने सरगर्मी से वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पहचान की और जो परिवादी था उसको भी चिन्हित किया. परिवादी महाराष्ट्र का रहने वाला है. परिवादी को ढूंढकर गुजरात के पालनपुर से लाए. परिवादी का मेडिकल करवाया गय़ा है. मेडिकल करवाकर उसकी तरफ से मामला दर्ज किया गया. आरोपी विनय को हमने गिरफ्तार कर लिया है. आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि पीड़ित और आरोपी साथ नशा करते हैं. दोनों साथ में बैठकर नशा कर रहे थे. नशे की हालत में आवेश में आकर इन्होंने इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल किया है.
Next Story