Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधानसभा कैंटीन में अब सिर्फ शाकाहारी खाना

विधानसभा कैंटीन में अब सिर्फ शाकाहारी खाना
X
यूपी विधानसभा की कैंटीन में 'माननीय' 80 रुपये में खिचड़ी तो 90 रुपये में मटर पनीर या चिली पनीर का लुत्फ ले सकेंगे। 85 रुपये में मिलने वाली भोजन की थाली में मटर पनीर, दाल, ड्राई वेज, राइस, स्वीट, रायता, सलाद व रोटी होगी।
इसके अलावा दाल, चावल, रोटी व सब्जी के लिए रेट प्रति प्लेट के साथ ही 33 खाद्य पदार्थों की दरें तय की गई हैं। कैंटीन में अब शाकाहारी व्यंजन ही मिलेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ने पहले से कैंटीन चला रही फर्म के स्थान पर नई फर्म को जिम्मा सौंपा है। कैंटीन में खाना खाने या नाश्ता करने पर 'माननीयों' को लगभग पूर्व की भांति ही मूल्य चुकाना पड़ेगा। अब खिचड़ी के साथ अचार, पापड़, सलाद, दही और घी भी मिलेगा।
आलू, गोभी, मिक्स व सत्तू पराठा के लिए 50 रुपये देने पड़ेंगे जबकि कढ़ी-चावल, दम आलू व मिक्स वेज के लिए 80 रुपये चुकाने होंगे। कैंटीन में साउथ इंडियन व्यंजन भी मिलेंगे। मसाला दोसा 40 और इडली सांभर 30 रुपये प्लेट मिलेगा। दही-बड़ा 25 रुपये में मिलेगा। ब्रेड पकौड़ा 15, वेज सैंडविच 20 तथा दो पीस ब्रेड मक्खन 10 रुपये में मिलेगा। मिनिरल वाटर की बोतल एमआरपी पर मिलेगी।
ये हैं इन चीजों के दाम
पदार्थ--मूल्य (रुपये में)
खिचड़ी--80
मटर/चिली पनीर--90
चाय--7
चाय कुल्हड़--10
कॉफी--12
समोसा--5
गुलाब जामुन/रसगुल्ला --12
पराठा--50
कढ़ी चावल--80
दम आलू--80
मिक्सवेज--80
मट्ठा--20
लस्सी--30
वेज पकौड़ा--40
पनीर पकौड़ा--60
Next Story
Share it