आतंकिया का मददगार अली अकबर दस दिन की पुलिस रिमांड पर
BY Anonymous7 Feb 2018 1:50 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 1:50 AM GMT
आतंकियों की सहायता करने का आरोपी शेख अली अकबर दस दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा। सोमवार पांच फरवरी को उसे यहां गोमतीनगर में लोहिया पथ से गिरफ्तार किया गया था।
शेख अली अकबर पर आरोप है कि पकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में आकर कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को हथियार पहुंचाने में सहायता कर रहा था l अभियुक्त शेख अली अकबर अपने पिता स्व. ज़फर अली की दूसरी पत्नी के सात बच्चों में दूसरे नंबर पर है l वह गाजीपुर में जमनिया स्टेशन के पास एक जनरल मर्चेण्ट की दुकान में काम करता था।
अली की शिक्षा इंटरमीडिएट है व जम्मू- कश्मीर में गिरफ्तार चार आतंकियों से पूछताछ में गाजीपुर निवासी अली का नाम प्रकश में आया था l अली कश्मीर में सक्रिय व्हाटसअप ग्रुप (हिजबुल हमारी शान है, फ्रीडम फाइटर्स, हिज्ब मीडिया, जमात-उद- दावा-कश्मीर, कश्मीर की आज़ादी, मूसा-मूसा आदि) के जरिये आतंकियों के संपर्क में आया था l अली के खिलाफ अप्रैल 2016 में थाना-जमनिया, जनपद-गाज़ीपुर में 354 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज़ है l
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक निवेश कटियार द्वारा कस्टडी रिमाड केदौरान अली से विवेचना से संबंधित तथ्यों के संबंध में गहनता से पूछताछ कीजाएगी l
Next Story