वाराणसी सिटी स्टेशन के पावर केबिन में भीषण आग
BY Anonymous7 Feb 2018 12:53 AM GMT

X
Anonymous7 Feb 2018 12:53 AM GMT
अलईपुरा स्थित वाराणसी सिटी स्टेशन की पावर केबिन में मंगलवार आधी रात लगभग सवा बारह बजे लगी भीषण आग में करोड़ों की केबिल और जक्शन बॉक्स जलकर राख हो गये। तेज हवा के चलते भयावह होती गई आग को बुझाने में दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां लग गईं मगर रात डेढ़ बजे के बाद तक आग धधकती रही। गाड़ियों को दोबारा-तिबारा पानी भरना पड़ा। पावर केबिन से उठती आग की लपटों को देख अधिकारियों ने दर्जनों मकान खाली करा लिए । आग लगने की वजह फिलहाल मालूम नहीं हो सकी है।
एनईआर के सिटी स्टेशन का सिग्नल एवं कंस्ट्रक्शन गोदाम जलालीपुरा मोहल्ले से सटा हुआ है। इसमें करोड़ों रुपये के केबिल एवं अन्य सामान रखे जाते हैं। चेतगंज फायर ब्रिगेड स्टेशन को इस गोदाम में आग लगने की सूचना रात 12.15 बजे मिली। इसके बाद दो गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं मगर कुछ ही मिनट बाद आग की भयावहता देख स्टेशन प्रबंधक ने दमकल की और गाड़ियों की मांग की। इस पर चेतगंज के अलावा भेलूपुर फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया। केबिल कवर के खुद ज्वलनशील होने और हवा के तेज रुख के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मौके पर हजारों लोगों की भीड़ नियंत्रित करने में भी जीआरपी, आरपीएफ के अलावा इलाकाई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों के अलावा रेल के भी आला अधिकारी मौके पर आ गये थे।
वहीं एनईआर, वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि सिटी स्टेशन के गेट नंबर 24 के पास गोदाम में आग लगने केबिल, पाइप और जक्शन बॉक्स को नुकसान पहुंचा है। क्षति का वास्तविक आकलन अभी नहीं हो सका है और न ही आग लगने की वजह मालूम हो सकी है। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
Next Story