Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता के गाली-गलौज करने के बाद, नौकरी छोड़ जाने की बात कह अस्पताल से चले गए सर्जन

भाजपा नेता के गाली-गलौज करने के बाद, नौकरी छोड़ जाने की बात कह अस्पताल से चले गए सर्जन
X

फर्रुखाबाद में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के गालीगलौज व धमकी देने से आहत लोहिया अस्पताल के सर्जन नौकरी छोड़ने की बात कह कर चले गए। मंगलवार को उनका कक्ष खाली पड़ा रहा। घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है। डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को सर्जन डॉक्टर गौरव मिश्रा अपने कक्ष में बैठकर मरीजों को देख रहे थे। दोपहर को एक भाजपा समर्थक अपने साथ महिला मरीज का आपरेशन करने के लिए सर्जन के पास पहुंचे। सर्जन ने भाजपा नेता को बताया कि बेहोशी के डॉक्टर मंगलवार को आएंगे। तब मरीज का आपरेशन होगा।

इसको लेकर भाजपा समर्थक भड़क उठे और सर्जन से गालीगलौज कर धमकी दी। इस दौरान हंगामे से अस्पताल में मौजूद मरीज भी सहम गए। मामले की जानकारी पर सीएमएस डॉक्टर बीबी पुष्कर ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफादफा कर दिया। मंगलवार को सर्जन डॉक्टर गौरव मिश्रा का कक्ष खाली पड़ा रहा।

सर्जन की पत्नी डॉक्टर स्वस्ति बाजपेई भी अस्पताल में नहीं आई। घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिला। डॉक्टरों का कहना था कि लोहिया अस्पताल में पहले तो कोई डॉक्टर आने के लिए तैयार नहीं होता है। जो डॉक्टर यहां पर आ जाते है। उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता कि वह चला जाता है।

डॉक्टरों का कहना था कि पिछले महीने अव्यवस्थाओं के चलते ईएनटी सर्जन डॉक्टर मनोज रतमेले ने वीआरएस ले लिया। लोहिया अस्पताल में सर्जन डॉक्टर कमलेश शर्मा के चले जाने के डेढ़ साल बाद शासन ने सर्जन डॉक्टर गौरव मिश्रा की तैनाती की थी। करीब तीन महीना पहले ही डॉक्टर गौरव मिश्रा ने यहां कार्यभार संभाला था।

उनके आने के बाद अस्पताल में सर्जरी होना शुरू हुई थी। सीएमएस डॉक्टर बीबी पुष्कर ने बताया कि सर्जन मुंह जबानी नौकरी छोड़ कर जाने की बात कह चले गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी बुधवार को डीएम से मिलकर दी जाएगी। कहा कि मामले से सदर विधायक को अवगत करा दिया गया है।

Next Story
Share it