Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुठभेड़ के बाद मेरठ दोहरे हत्‍याकांड का आरोपी विकास मारा गया

मुठभेड़ के बाद मेरठ दोहरे हत्‍याकांड का आरोपी विकास मारा गया
X
मेरठ के मुजफ्फर नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया. दोनों ओर से चली गोली में उपनिरीक्षक और एक कॉन्‍सटेबल को भी गोली लग गई. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. हाल ही में मारे गए बदमाश ने दोहरे हत्‍याकांड को भी अंजाम दिया था और पुलिस को काफी समय से बदमाश की तलाश थी.
जानकारी के अनुसार मेरठ के मुजफ्फर नगर की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश विकास जाट आने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी कर विकास को पकड़ना चाहा लेकिन पुलिस से बचने के लिए विकास ने गोली चला दी. दोनों ओर से चली गोली में बदमाश विकास की मौत हो गई. इस गोलीबारी में उपनिरीक्षक विनय शर्मा और कांन्‍स्‍टेबल अमित तेवतिया को भी गोली लग गई. दोनों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया है जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. विकास ने हाल ही में मेरठ के परतापुर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही मां-बेटे की दिन दहाड़े हत्या की थी.
Next Story
Share it