Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लूटने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लूटने की कोशिश, तीन गिरफ्तार
X
मेरठ में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही दौराला क्षेत्र में किसान हितकारी इंटर कॉलेज में पेपर लूटने की कोशिश की गई. विरोध पर हमलावरों ने प्रधानाचार्य और उनके ऑफिस कर्मचारी से मारपीट की. जिस पर कॉलेज स्टाफ ने मिलकर तीन आरोपी युवकों को मौके से दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
बताया जा रहा है कि हाईस्कूल प्रथम पाली में हिंदी का पेपर समाप्त हो चुका था और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के पेपर की तैयारी चल रही थी. उस वक्त कोई पेपर नहीं चल रहा था इसलिए परीक्षा केंद्र के गेट पर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम नहीं थे. लगभग 1 बजे एक संदिग्ध युवक ऑफिस में घुस आया. प्रधानाचार्य कक्ष के अंदर बने एक खास कमरे में यूपी बोर्ड की परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र और कापियां रखी हुई थीं. यह संदिग्ध युवक इसी कमरे की ओर जाने लगा.
चपरासी रामगोपाल और बाबू हर्षित ने रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी युवक ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी और मारपीट करते हुए कक्षा में घुस गया. प्रधानाचार्य ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उनसे भी मारपीट की. शोर शराबा सुनकर स्टाफ भी आ गया. इसके बाद स्टाफ ने उक्त युवक को पकड़ लिया तथा कॉलेज के बाहर खड़े उसके दो साथियों को भी दबोच लिया गया.
सूचना पर पुलिस पहुंच गई और इन तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में घुसे युवक ने प्रश्न पत्रों को लूटने का प्रयास किया. प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने दूसरी पाली की परीक्षा कराने के बाद घटना की तहरीर देने की बात कही है.
Next Story
Share it