Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हर्ष फायरिंग में राहुल की मौत के बाद शव जंगल से बरामद

हर्ष फायरिंग में राहुल की मौत के बाद शव जंगल से बरामद
X
मुरादाबाद बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर निवासी 27 वर्षीय राहुल अग्रवाल स्योडारा के अंतर्गत झकड़ा में अजब सिंह के यहां विवाह की लग्न कार्यक्रम में गया हुआ था। जिसके साथ में हरौरा निवासी गुड्डू चौधरी पुत्र अमरीक सिंह के अलावा एक अन्य साथ मौजूद था। लग्न कार्यक्रम में हर्ष का माहौल था। इसी दौरान हरौरा निवासी गुड्डू चौधरी ने तमंचे से फायर किया और गोली राहुल अग्रवाल के सीने में जा लगी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक कार में उसका शव डालकर झकड़ा के जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवेचना के बाद मंगलवार की दोपहर शव बरामद कर लिया। राहुल के परिवार में पत्नी प्रियंका के अलावा दो बच्चे 7 वर्षीय वंश और 4 वर्षीय वेद हैं। मां का पहले निधन हो चुका है। राहुल के पिता भगवान दास आजीवन कारावास में जेल में है। मंगलवार की दोपहर के बाद शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो वह मारुती वैन से कोतवाली के गेट पर आ गए और पत्नी प्रियंका दहाड़े मार-मार कर रो रही थी और गश खाकर बार-बार बेहोश हो रही थी लेकिन पुलिस ने राहुल का शव बरामद करने के बाद सीधा पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it