सपा की गाइड लाइन जारी, ऐसे नेताओं को नहीं मिलेगा लोकसभा का टिकट
BY Anonymous6 Feb 2018 1:52 PM GMT

X
Anonymous6 Feb 2018 1:52 PM GMT
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। इस गाइड लाइन में कई महत्वपूर्ण फैसले हैं। इन फैसलों से पार्टी के कुछ नेताओं के लिए खुशखबरी है वहीं कुछ के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता लोकसभा का टिकट ना मांगे।पार्टी के अन्य नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रोफार्मा जिलाध्यक्ष को उपलब्ध करा दिया गया है।
लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नेता जिलाध्यक्ष से प्रोफार्मा लेकर आवेदन कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर सपा पूरी सतर्कता बरत रही है। दागी नेताओं को टिकट न दिए जाने का प्लान भी है।
प्रोफार्मा में अपराध संबंधी कॉलम में अपने ऊपर दर्ज मुकदमों एवं वर्तमान में मुकदमों की क्या स्थिति है इस बारे में भी पूरा ब्यौरा देना है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद ही दाबी छवि वाले नेताओं को टिकट दिया जाएगा।
वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष डा. पीयूष यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी प्रोफार्मा उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि अब तक किसी ने आवेदन फार्म नहीं लिया है।
Next Story