Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन बड़ी लापरवाही, औरेया में दिया गया गलत पेपर

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन बड़ी लापरवाही, औरेया में दिया गया गलत पेपर
X
मंगलवार को शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन बड़ी लापरवाही सामने अाई है। अौरैया के बिधूना तहसील के डीएस इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा में गृहविज्ञान की जगह दे दिया गया हिंदी का पेपर। अाज थी गृहविज्ञान की परीक्षा अौर कल होनी है हिंदी की परीक्षा। DIOS ने केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर। वहीं कानपुर अौर अासपास के जिलों में पहली अौर दूसरी पाली में सख्ती का असर दिखा। सेंटरों पर कक्ष निरीक्षकों अौर परीक्षार्थी दोनों ही सहमे रहे। हरदोई में एक नकलची पकड़ा गया अौर सांडी के राजेन्द्र सिंह इन्टर कालेज में डीएम ने छापा मारकर एक शिक्षक के पास मोबाइल बरामद हुअा। इसके अलावा महोबा में पहली पाली में 12 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोंड दी। उधर, कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने दावा किया है कि हाई स्कूल में ग्रह विज्ञान अौर इण्टरमीडिएट में हिन्दी साहित्य की परीक्षा सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न हुई।
पहली बार दिखी इतनी सख्ती
नकल रोकने के लिए पहली बार स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग एकसाथ जुटा है। कानपुर में शिक्षा विभाग के 31 उड़नदस्ते एक पांव पर नाचते रहे। सीडीअो समेत कई प्रशासनिक अफसरों ने भी सेंटरों का दौरा किया। सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों के परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में लाल झंडी लगाई गई इसके इर्दगिर्द परीक्षार्थियों अौर बोर्ड परीक्षा करने वाले शिक्षकों, व्यवस्थापकों के अलावा किसी को नहीं जाने दिया गया। नकलची सेंटरों पर खुफिया एजेंसियां भी परीक्षा में सक्रिय रहीं। एसटीएफ, क्यूआरटी आदि के जवान सादी वर्दी में घूमे। हर सेंटर पर एक एसआई समेत छह पुलिस कर्मी तैनात रहे ताकि कहीं कोई दिक्कत न अाए।
Next Story
Share it