Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिलारी एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों पर किया औचक निरीक्षण, देखा सीटिंग प्लान
बिलारी एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों पर किया औचक निरीक्षण, देखा सीटिंग प्लान
BY Anonymous6 Feb 2018 12:08 PM GMT
X
Anonymous6 Feb 2018 12:08 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों का उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा कक्षों में सीटिंग प्लान देखा। इसके अलावा छात्र छात्राओं को परीक्षा देते हुए बारीकी से देखा। उन्होंने बताया कि तहसील बिलारी क्षेत्र में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें परीक्षार्थियों को दूसरे कालेजों में सेंटर डाले गये हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से यह परीक्षाएं कराई जा रही है। सरकार का यह आदेश है कि परीक्षा में नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण कराई जाए इसी को लेकर के उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने स्योंडारा एवं रुस्तम नगर के जनता इंटर कॉलेज को बनाए गए परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दस्ता की टीम को लगाया गया है ताकि परीक्षा नकलविहीन होने के साथ-साथ स्वच्छता पूर्ण कराई जाए।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story