Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्यारे लाल यादव हत्याकांड : पारसनाथ ने फिर दिखाई दिलेरी,पीड़ित परिवार को दी बड़ी मदद

प्यारे लाल यादव हत्याकांड : पारसनाथ ने फिर दिखाई दिलेरी,पीड़ित परिवार को दी बड़ी मदद
X
जौनपुर। रविवार को बक्शा थाना अंतर्गत लखौवां गाव निवासी प्यारेलाल यादव हमेशा की तरह घर से रोजमर्रा की चिजे लेने मार्केट पहुचे और पहले से ही घात लगाये बदमाश ने गोली मार दी थी उस मामले में क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ यादव पहुच गये थे।और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को न देख और परिवारीजन का विलखते हुआ हाल देख खुद सडक पर बैठ गये और सुचना मिलते ही हजारों क्षेत्रवासी सडक पर बैठ गये थे।

सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ यादव ने मृतक प्यारेलाल यादव की पत्नी रीता देवी को 1,10,000/-एक लाख दस हजार की आर्थिक मदद किये लखौवां की क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुपमा यादव ने भी आर्थिक मदद किया।

विधायक पारसनाथ यादव ने मृतक के बच्चे प्रतिमा यादव,सीमा यादव,रीना यादव,गुंजन,शिवानंद यादव, लोकेश यादव,की शिक्षा दिक्षा की जिम्मेदारी भी ली,जिससे लोगों में चर्चाओं का विषय बना है। इस अवसर पर जिला सचिव सपा उमाशंकर यादव,संतोष प्रधान, डा०संतोष यादव,जनता यादव जितेंद्र यादव पुर्व प्रधान व समाजसेवी विनय यादव भी उपस्थित रहे।
Next Story
Share it