Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिलारी तहसील समाधान दिवस में एडीएम फाइनेंस ने सुनी फरियादियों की फरियाद
बिलारी तहसील समाधान दिवस में एडीएम फाइनेंस ने सुनी फरियादियों की फरियाद
BY Anonymous6 Feb 2018 8:30 AM GMT

X
Anonymous6 Feb 2018 8:30 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। मंगलवार को तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम फाइनेंस प्रीति जायसवाल ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हें अपने संज्ञान में लेकर उन समस्याओं का निराकरण किया इस दौरान राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से संबंधित समस्याएं उन्होंने अनेकों समस्याओं को अपने संज्ञान में लेकर उनका त्वरित निवारण किया और तहसील समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण को कार्य के प्रति सचेत किया और जनता के प्रति सद्व्यवहार के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसमस्या किसी भी वर्ग की हो उसका निपटारा तुरंत होना चाहिए अगर कार्यशैली में कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान के साथ उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह तहसीलदार राजेश कुमार सिंह वीडियो कुदर की डॉक्टर अनुराग भटनागर के अलावा एबीएसए भुवन प्रकाश सिंह चिकित्साधिकारी डॉ संदीप गुप्ता आदि सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story