अस्पताल में हमला कर फरार हुए आतंकी, दो पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आतंकियों ने यह हमला श्रीनगर के श्री महाराज हरि सिंह अस्पताल में किया। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और फरार आतंकियों की तलाश शुरू की।
बताया जा रहा है कि एक आतंकी को सेंट्रल जेल से अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। अस्पताल में कुछ आतंकी पहले से ही मौजूद थे। जो अपने साथी को छुड़ाने के लिए आए थे।
जब पुलिसकर्मी आतंकी को अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौका मिलते ही मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया आतंकी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाकों को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।