देश में आर्थिक अराजकता से बनेगा तीसरा मोर्चा : अखिलेश यादव
BY Anonymous6 Feb 2018 6:09 AM GMT

X
Anonymous6 Feb 2018 6:09 AM GMT
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाज के हर तबके को प्रभावित करने वाली 'आर्थिक अराजकता' के कारण अगले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा तैयार हो सकता है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती की भी बात की और बीएसपी समेत सभी विपक्षी दलों के साथ अच्छा तालमेल होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि देश में एक तरह की आर्थिक अराजकता फैली हुई है. पूरा देश इस उथल-पुथल से गुजर रहा है. चाहे बैंक हों, किसान हों, कारोबारी हों, नौजवान हों या वेतनभोगी वर्ग हो. समाज का हर वर्ग परेशानी झेल रहा है और इसके कारण 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले तीसरा मोर्चा बनेगा.
मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के सदस्यों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जीएसटी के मुद्दे पर गुजरात चुनाव जीत गयी लेकिन सच्चाई यह है कि न केवल गुजरात में बल्कि पूरे देश में व्यापारियों का बड़ा वर्ग नाराज है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने और नोटबंदी की वजह से लोगों को हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो सकी है.
जब सपा नेता से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी तीसरे मोर्चे में शामिल होगी और कांग्रेस के साथ उसके समीकरण कैसे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमारी दोस्ती अब तक बनी हुई है. हर विपक्षी दल और नेता के साथ मेरे बहुत अच्छे संपर्क हैं. मैंने बुआजी (मायावती) से बात नहीं की है लेकिन उनके साथ भी मेरे अच्छे संबंध हैं.
कासगंज की हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''कई सारे वीडियो टेप सामने आये हैं और साफ हो गया है कि किस वजह से दुर्भाग्यपूर्ण हत्या हुई.'' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा हम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप बेबुनियाद हैं.
Next Story