Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सख्ती की वजह से सैकड़ों छात्रों ने छोड़ी हाईस्कूल की परीक्षा

सख्ती की वजह से सैकड़ों छात्रों ने छोड़ी हाईस्कूल की परीक्षा
X
विश्व की सबसे बड़े एजुकेशन बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हो गई हैं. आज पहली पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान का पेपर था. सीसीटीवी से निगरानी और सख्ती की वजह से हाईस्कूल के सैकड़ों छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. बता दें योगी सरकार में पहली बार होने जा रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
फैजाबाद जिले के 20% छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी. कड़ाई के चलते छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. करोरे इंटर कॉलेज सरियावां के 18 में से केवल 3 बच्चों ने ही परीक्षा दी. यही हाल अन्य स्कूलों का भी रहा. वहीं लखीमपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज ममरी में 48 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. गुरुकुल इंटर कालेज मढ़िया के 26, कमलापति गुरुप्रसाद इटर कालेज सिकंदराबाद के 23 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. इस तरह जिले में जिले में करीब 15 फीसदी छात्र अनुपस्थित रहे.
बलरामपुर जिले में भी काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में गृहविज्ञान विषय की परीक्षा में 400 से अधिक छात्र नदारद रहे. गौरतलब है कि सभी परीक्षा केन्द्रो के सभी कक्षो में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. केन्द्रों से 200 मीटर दूर तक किसी को आने-जाने नही दिया जा रहा है. तीन जोनल मजिस्ट्रेट और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी परीक्षा की निगरानी के लिए लगाए गए हैं. इसके अतरिक्त 6 संवेदनशील केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सभी केन्द्र व्यवस्थापकों और सभी अधिकारियों को व्हाट्सएप से जोड़ा गया है.
बता दें इस साल हाईस्कूल में 36 लाख 55 हजार 691 छात्रों का पंजीकरण हुआ है. हाई स्कूल की परीक्षाएं 6 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी.
Next Story
Share it