समुद्र में अगवा टैंकर शिप को छुड़ाया गया, सभी 22 भारतीय सुरक्षित
BY Anonymous6 Feb 2018 5:38 AM GMT

X
Anonymous6 Feb 2018 5:38 AM GMT
पश्चिम अफ्रीकी तट से अगवा किए गए तेल टैंकर को छुड़ा लिया गया है. पनामा से रजिस्टर इस जहाज पर 22 भारतीय नाविक सवार थे. ये सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
एमटी मरीन एक्सप्रेस नाम का यह टैंकर शिप गुरुवार 1 फरवरी को लापता हो गया था. इस जहाज में 13,500 टन पेट्रोल लदा है जिसकी कीमत 8.1 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. ऐसे में इसके अगवा किए जाने की आशंका जताई जा रही थी.
जहाज के मालिकों ने उसे खोजने के लिए मुंबई में शिपिंग के डायरेक्टरेट जनरल से मदद मांगी थी. इसके अलावा नाइजीरिया और बेनिन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.
ये जहाज ऐंग्लो ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का है. 1 फरवरी को बेनिन तट के पास से इसका रडार से कनेक्शन टूट गया था. जिसके बाद इस जहाज की तलाश की जा रही थी,
मंगलवार को सिंगापुर में समुद्री लुटेरों से जहाज को छुड़ाया गया. जहाज में सवार सभी क्रू मेंबर और 13,500 टन पेट्रोल (गैसोलीन) सुरक्षित है. जहाज के बारे में पता चलने के बाद ऐंग्लो ईस्टर्न शिपिंग कंपनी ने सर्च ऑपरेशन टीम का शुक्रिया अदा किया है.
कंपनी ने क्रू मेंबर के परिवारवालों की भी तारीफ की, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सहनशीलता दिखाई.
Next Story