Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चारा घोटाले में दोषी जगन्नाथ मिश्रा ने किया सरेंडर, पांच साल की सजा के लिए भेजे गए लालू वाली जेल
चारा घोटाले में दोषी जगन्नाथ मिश्रा ने किया सरेंडर, पांच साल की सजा के लिए भेजे गए लालू वाली जेल
BY Anonymous6 Feb 2018 5:23 AM GMT

X
Anonymous6 Feb 2018 5:23 AM GMT
रांची : चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने सोमवार को विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल ले जाया गया। विशेष सीबीआई जज एसएस प्रसाद ने 24 जनवरी को उन्हें चाईबासा कोषागार से 37.62 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई थी।
हालांकि परिवार के सदस्य की निधन के चलते उस दिन कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे। मिश्रा को चारा घोटाले के दो मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। इससे पहले 2013 में भी उन्हें सजा सुनाई गई थी लेकिन पिछले साल 23 दिसंबर को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था।
Next Story