Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ, सभी छात्रों को जनता की आवाज़ की तरफ से Good Luck
उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ, सभी छात्रों को जनता की आवाज़ की तरफ से Good Luck
BY Anonymous6 Feb 2018 2:06 AM GMT

X
Anonymous6 Feb 2018 2:06 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रहीं हैं। नकल विहीन परीक्षा प्रदेश सरकार की साख के लिए चुनौती बना हुआ है। जिसके लिए न सिर्फ डीएम से लेकर एसएसपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है बल्कि माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी परीक्षा केंद्रों पर छापा मार सकते हैं।
मंगलवार को सवेरे के समय छात्र-छात्राएं अपने अपने सेंटर पर समय से पहले पहुंचे और कॉलेज को बनाए गए केंद्र पर बाहर सूची पर अपना रोल नंबर ढूंढते हुए नजर आए कि हमारा नंबर किस कमरे में आया है पहला पेपर होने के लिए परीक्षार्थी हिंदी प्रथम का पेपर देने के लिए समय से पहुंचे अपने एग्जाम के प्रति सभी परीक्षार्थी उत्साहित दिखे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story