मायावती की मूर्ति तोड़ने वाले ने किया मंदिर निर्माण का एलान

लखनऊ : 2012 में मायावती की प्रतिमा को ध्वस्त कर के चर्चा में आने वाले अमित जानी ने सोमवार को नया एलान कर दिया। अमित ने धर्मगुरुओं की सभा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने एलान किया कि पांच अगस्त को वे लखनऊ में एक धर्म संसद आयोजित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि वे एक लाख कारसेवकों की फौज बनाएंगे, जो हर हालात से निपटने में सक्षम होंगे। धर्म संसद में मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा की जाएगी।
डालीबाग के गन्ना संस्थान सभागार में उर्त्तराज्य नवनिर्माण सेना नाम के संगठन के बैनर तले सभा का आयोजन किया गया। इसमें अनेक मठों से धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया। अमित जानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में याचना सरकार कर रही हैं।
मगर हंिदूू समाज नहीं कर रहा है। मंदिर निर्माण हंिदूू करेंगे, जिसमें कोई भी बाधा आएगी तो उसका सामना करने के लिए एक लाख कारसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उनको आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। पांच अगस्त को राजधानी में धर्म संसद होगी। इसी धर्म संसद में मंदिर निर्माण की तिथि घोषित करने का भी दावा अमित ने किया है।