Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय दंगल में हुआ पहलवानों का जमावड़ा

अखिल भारतीय दंगल में हुआ पहलवानों का जमावड़ा
X
बहराइच : जरवल कस्बे के निजाम खान पहलवान अखाड़ा अहमदशाह वारसी में सोमवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल की शुरुआत हुई। पहले दिन बांदा, हमीरपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बंगाल हरियाणा, देवा के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दंगल चौधरी चुन्ना पहलवान करा रहे हैं।
अखिल भारतीय विराट दंगल के प्रथम दिन पहली कुश्ती जुनैद पहलवान बांदा हमीरपुर व राहुल पहलवान बंगाल के बीच हुई। जिसमें जुनैद पहलवान ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला इंद्रजीत पहलवान गोरखपुर व मोनू पहलवान कुशीनगर के बीच हुआ, जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। तीसरी कुश्ती रघुनाथ पहलवान धवरिया और पवन पहलवान कुशीनगर के बीच हुई जिसमें पवन पहलवान कुशीनगर ने जीत दर्ज कराई। चौथी कुश्ती मोनू पहलवान कुशीनगर और अखंड प्रताप सिंह धवरिया के बीच हुई। यह कुश्ती बराबर पर छूटी। पांचवीं कुश्ती साबिर पहलवान देवा शरीफ एवं अचल सिंह पहलवान हरियाणा के बीच हुई, जिसमें साबिर पहलवान जीते। छठी कुश्ती ज्ञानेंद्र पहलवान बसहिया जगत व सत्यम पहलवान पारा परसरामपुर के बीच हुई, जो बराबर पर छूटी। इस मौके पर इंतजार अहमद उर्फ मिथुन, चांद बाबू, बाबर मलिक, डा.विनय सिंह, शकील अहमद व लड्डन आदि भी मौजूद रहे।
Next Story
Share it