Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पकौड़ा बेचकर उड़ाया पीएम मोदी के बयान का मजाक

पकौड़ा बेचकर उड़ाया पीएम मोदी के बयान का मजाक
X
रोजगार को पकौड़े बेचने से जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए बयान के लेकर सोमवार को आगरा के कांग्रेसियों ने पकौड़ा बेचकर उनका मखौल उड़ाया। उन्होने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए पकौड़ों के अलग अलग नाम भी रखे।
उल्लेखनीय है प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान पकौड़ा बेचने को भी रोजगार से जोड़ा था। बयान का विरोध कांग्रेसियों ने अनोखे ढंग से किया है। सोमवार को दोपहर 12 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष नदीम नूर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री रोजगार पकौड़ा योजना के अंतर्गत पढ़े लिखे डिग्री धारक नौजवान साथियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पकौड़ा और चाय बेचकर अपना विरोध जताया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पकोड़ा बेरोजगार मेले में 10 तरीके के पकौड़े थे। जिसमें प्रधानमंत्री पर तंज कसा गया था। शहर कांग्रेस कमेटी आगरा के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के रोजगार पर दिए बयान की घोर निंदा की। युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष नदीम नूर ने प्रधानमंत्री द्वारा रोज़गार के बयान को हास्यास्पद व शर्मनाक बताया। नूर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरीके के अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। इस बयान से 20 करोड़ युवाओं का अपमान हुआ है। इसका जवाब 2019 के चुनाव में जनता जरूर देगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी ज़मील उद्दीन, शरीफ़ काले, उस्मान अब्बास, नदीम ठेकेदार, आसिफ़ नूर, राशिद वसीम, शानू कुरेशी, गजेंद्र पहलवान, गौरव दीक्षित, हर्ष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ऐसे ऐसे नाम दिए पकौड़ों को-
1- प्रधानमंत्री जुमलेबाज पकौड़ा
2- प्रधानमंत्री उटर्न पकौड़ा
3- प्रधानमंत्री भाइयों और बहनों पकौड़ा
4- प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी पकौड़ा
5- प्रधानमंत्री काला धन पकौड़ा
6- प्रधानमंत्री 15 लाख मसाला पकौड़ा
7- प्रधानमंत्री नोटबंदी पकौड़ा
8 प्रधानमंत्री जी.एस.टी तड़का
Next Story
Share it