Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरदोई मे कल से चलेगा सघन वाहन चेकिंग अभियान डीएम ने सभी थानाध्यक्षो को दिये निर्देश

हरदोई मे कल से चलेगा सघन वाहन चेकिंग अभियान डीएम ने सभी थानाध्यक्षो को दिये निर्देश
X
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक). जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि 06 फरवरी से 15 दिन तक अभियान चलाकर रूट पर चलने वाले भारी वाहनो के साथ छोटे वाहनों की भी चेकिंग की जाये और चेकिंग के दौरान डाईविंग लाईसेंस, वाहन रजिस्टेªेशन,बीमा एवं परमिट भी आदि भी देखें जाये। उन्होने कहा कि जिन वाहन चालकों के यह साक्ष्य न हो उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 39/192/207 तहत कड़ी कार्यवाही की जाये । जिलाधिकारी ने शहर में बेतरतीब चल रहे आटो व ई-रिक्शा के संबंध में कहा कि अभियान चलाकर इनकी भी चेकिंग करायी जायेगी और बिना परमिट आदि के अवैध रूप से चल रहे आटो व ई-रिक्शा पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा और नाबालिक बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाते मिलने पर रिक्शा जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित ई-रिक्शा मालिक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी ।
Next Story
Share it