Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रूट प्लान के हिसाब गाड़ियों का आवागमन सुनिश्चित करेंः पुलकित खरे

रूट प्लान के हिसाब गाड़ियों का आवागमन सुनिश्चित करेंः पुलकित खरे
X
हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक )शहर में बेकाबू हो रही यातायात व्यवस्था एवं जाम की समस्या के निराकरण के लिये प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक का आयोजन जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से कहा कि शहर में बस, ट्रक, टैªक्टर, टैम्पों चुंगियों के बाहर खड़े होगे और बड़े वाहनों को किसी भी दशा में शहर के अन्दर सड़क की पटरियों पर खड़े नही होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिये सभी रूट प्लान के हिसाब से गाड़ियों का आवागमन सुनिश्चित करें। शहर के अन्दर लखीमपुर, सीतापुर, फरूखाबाद, कानपुर आदि शहरों के लिये जाने वाली बसें सवारियां लेने के लिये अड्डे पर एक ही बस खड़ी होंगी और उसके जाने के बाद ही दूसरी गाड़ी लगाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बसें वापसी मंे आते समय सवारियों को शहर की चुंगी पर ही उतारेगीं। शहर के अन्दर सड़क के किनारे बस, ट्रक, ट्रेैक्टर आदि की मरम्मत करने वाले दुकानदारों से भी जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े वाहनों की मरम्मत चुंगी के बाहर करें। उन्होने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रूट प्लान यथावत रहेगा। टैम्पों के संबन्ध में कहा कि टैम्पों चुंगी के बाहर ही सवारी लेंगे व उतारेंगे । शहर के अन्दर प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि सभी अनुशासन का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी वाहनो को शहर के बाहर ही रखें तथा शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि वह बसें खड़ी करनेे वाले स्थानों की सूची दें ताकि रात्रि में पुलिस निगरानी कराई जा सके और बसे सुरक्षित रहें। उन्होने कहा कि पदाधिकारी अपनी समस्यायें स्वयं बता सकते हैं और इसके लिये प्रतिमाह बैठक कराने के निर्देश ए0आर0टी0ओ0 को दिये। ई-रिक्शा के संबन्ध मंे जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी के रूट तय किये जायेंगे और हर रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा को अलग-अलग रंग दिया जायेगा ताकि एक रूट का रिक्शा दूसरे रूट पर जाम की समस्या न उत्पन्न कर सके। जिलाधिकारी ने सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि शहर में दुकानदारों आदि द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाये और दुकानदार अपना सामान आदि पीली पट्टी के अन्दर ही रखेंगे। बैठक मंे एआरटीओ, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित बस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे
Next Story
Share it