हर्ष फायरिंग में एक युवक को लगी गोली, मामला संदिग्ध
BY Anonymous5 Feb 2018 12:10 PM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 12:10 PM GMT
बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के स्योंडारा पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव झकड़ा में अजब सिंह के यहां विवाह की लगन का कार्यक्रम था। जिसमें हर्ष का माहौल था। डीजे की धुन पर तमंचे पर डिस्को कर रहे युवकों में हर्ष फायरिंग का दौर चल रहा था। इसी बीच एक युवक की गोली लग गई। जिसमें मामला संदिग्ध बना हुआ है। रविवार को दोपहर के बाद एक ही कार से बिलारी के गांव बीरमपुर निवासी 30 वर्षीय राहुल अग्रवाल पुत्र भगवान दास अपने दो साथियों हरोरा निवासी गुड्डू पुत्र अमरीक सिंह और स्योंडारा निवासी ओमकार सिंह उर्फ चौड़ा लग्न कार्यक्रम में पहुंचे। वहां पर खाना खाने के बाद डीजे शुरु हो चुका था। जिस पर हर्ष फायरिंग का दौर शुरू हो गया। इसी बीच आपस में खूब फायरिंग हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक बीरमपुर निवासी राहुल अग्रवाल के गोली लगी जिसके 2 बच्चे 7 वर्षीय वंश और 4 वर्षीय वेद हैं। राहुल का विवाह 9 वर्ष पूर्व ज्योंडेरा गांव की प्रियंका अग्रवाल से हुआ था। पत्नी ने साथ में गए दो युवकों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है लेकिन मामला भी संदिग्ध बना हुआ है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story