Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्पेन की पर्यटक का पैसा चोरी होने का आरोप, दोबारा वाराणसी न आने की कसम ली

स्पेन की पर्यटक का पैसा चोरी होने का आरोप, दोबारा वाराणसी न आने की कसम ली
X
वाराणसी - केंद्र के साथ ही राज्य सरकार का फोकस पर्यटन पर भले ही है, लेकिन पर्यटक दोबारा यहां न आने की कसम ले रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्पेन के बार्सिलोना से आई महिला पर्यटक ने चेकिंग के दौरान पर्स से पैसा चोरी होने का आरोप लगाकर वहां पर हंगामा कर दिया।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ में बाबा के दरबार में आज स्पेन की एक महिला पर्यटक ने वहां महिला पुलिसकर्मी पर ही जांच के दौरान पैसे चुराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। यहां जांच के नाम पर भी पर्यटक को पुलिस ने इतना परेशान किया कि उसने व्यवस्था से तौबा कर ली। महिला का आरोप है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाने में लापरवही की और असली फुटेज छिपा लिया। जिसकी वजह से उसे घंटों दुश्वारी झेलनी पड़ी।
आज सोमवार का दिन होने से विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए दूर दराज से हजारों की तादात में पर्यटकों की भीड उमड़ती है। सुबह गंगा घाट घूमने के बाद विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर दो सरस्वती फाटक से अन्दर चेकिंग प्वाइंट के पास विदेशियों का दल पहुंचा। स्पेन के बार्सिलोना से आये एक ही परिवार के सात सदस्यों का दल अपने परिवार के साथ जोसेफा फर्नांडीज (55 वर्ष) ने अपने परिवार व बेटे के साथ सरस्वती फाटक प्वाइंट से प्रवेश किया फिर चेकिंग के दौरान ही उनका 4400 सौ रुपये गायब हो गया। बाहर आने के बाद जब रुपये गायब होने की जानकारी हुई तो विदेशी महिला रोने लगी और एक घण्टे बाद ज्ञानवापी से क्षेत्राधिकारी पहुंचे तो उन्होंने पहले तो आरोपों को नकारा फिर जब महिला ने जब कहा कि हम राजदूत को सूचना देते हैं तब सीओ भी सक्रिय हुए।
तय हुआ कि पहले सीसीटीवी फुटेज देखा जाए। एसपी ज्ञापवापी छुट्टी पर चल रहे है तो एसपी ट्राफिक को इस समय चार्ज मिला हुआ है। मगर उनको भी ज्ञानवापी पहुचने में चार घंटे लग गये। पहुंचने पर पूछताछ के बाद लिखित शिकायती पत्र लिखवा कर दो बजे छोड़ दिया गया।
महिला ने कहा कि अब काशी नही आना होगा
पुलिस ने जांच के नाम पर महिला को लोकल गाइड के साथ कंट्रोल रूम ले गई जहां सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने का सिलसिला शुरु हुआ मगर नतीजा शून्य रहा। चेकिंग प्वाइंट काफी दूर था जिससे कुछ खास नही दिख सका। फिर विदेशी महिला ने कहा कि आखिर में हमे उस प्वाइंट को दिखाये जहां चोरी हुई है मगर चेकिंग पॉइंट कैमरे से काफी दूर था। महिला ने कहा कि हम इस व्यवस्था को अपने दूतावास में उठाउएंगे कि काशी जहां हर कोई आना चाहता है। पैसे की बात अलग थी मगर हमें पांच घंटे बैठाया गया और परेशान किया गया उससे हम सब आहत हैं। पुलिस और प्रशासन की इस प्रकार के व्यवहार से कौन यहां आयेगा। बुजुर्ग महिला को और पूरे परिवार को पांच घण्टे तक परेशान किया गया बिना कुछ खाये पिये हमे बैठाया गया यह कैसा अतिथियो का स्वागत है।
चेकिंग प्वांइट पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि मैंने विदेशी का पर्स बाहर से टटोला तो पेन होने का अभास होने पर पर्स बाहर रखने को कहा। फुटेज देख रहे प्रभारी ने कहा सीसीटीवी पर पर्स खोलते नही दिखा है। इस मामले में अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है।
Next Story
Share it