Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेरोजगारों ने लगाया पकौड़े का ठेला, खरीदने पहुंचे आजम

बेरोजगारों ने लगाया पकौड़े का ठेला, खरीदने पहुंचे आजम
X
रामपुर में समाजवादी पार्टी ने रामपुर में सोमवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल प्रधानमंत्री के पकौड़े वाले बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी की तरफ से नौजवान, बेरोजगारों और छात्रों ने पकौड़े के ठेले लगाए. इस ठेले से सपा के वरिष्ठ ने नेता आजम खान ने भी पकौड़े ख़रीदे और खाए. इस दौरान आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी से बेरोजगारों को रोजगार देने की की मांग. बता दें थाना गंज के पान दरिबे में समाजवादी पार्टी की तरफ से पकौड़े का ठेला लगाया गया था.
पकौड़े खाने के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, " यहां पर स्कूल और कॉलेज के कुछ छात्रों ने पकौड़े के स्टाल आंबेडकर पार्क में लगाए थे, जिन्हें कुछ पुलिस वालों ने खदेड़ दिया. इसे प्रधानमंत्री जी व्यंग न माने. उन्होंने एक अच्छा मशवरा दिया है छात्रों को. वे सबको राय दे रहे हैं कि वे बेकार न रहें. यही हमने भी प्रधानमंत्रीजी को सलाह दिया था. आप देश के सारे काम रोककर नौकरियां दीजिए. पुल, सड़क सभी काम को रोककर पार्लियामेंट से बजट पास करवाकर सिर्फ बहुसंख्यक समाज के बच्चों को नौकरी दें. ताकि वे मोटरसाइकिल से रैलियां बंद कर दें, हाथों से हथियार फेंक दें. उन्हें काम चाहिए. वो किसी के मोहल्लों में घुसकर अराजकता न फैलाएं."
बता दें इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और पीएम के 'पकौड़े वाले' बयान का समर्थन भी किया. अमित शाह ने कहा, "पकौड़े बेचना कोई शर्म की बात नहीं है. बेरोजगारी से बेहतर है कि युवा पकौड़े बेच लें."
बता दें कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रोजगार को लेकर सवाल किया था. पीएम ने कहा था कि अगर कोई शख्स दिनभर पकौड़े बेचकर 200 रुपये कमाकर शाम को घर लेकर जाता है, तो उस शख्स को रोजगार कहा जाएगा या नहीं. पीएम मोदी के इस बयान की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी. अमित शाह ने राज्यसभा में अपने पहले भाषण में मोदी के इसी बयान को लेकर विपक्ष को जवाब दिया.
Next Story
Share it