Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अंकित के परिवार का साथ दें सभी मुस्लिम ,हत्या इस्लाम और संविधान विरोधी है: असदुद्दीन ओवैसी
अंकित के परिवार का साथ दें सभी मुस्लिम ,हत्या इस्लाम और संविधान विरोधी है: असदुद्दीन ओवैसी
BY Anonymous5 Feb 2018 10:53 AM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 10:53 AM GMT
रिपोर्ट अब्दुल हलीम जौनपुरी
नई दिल्ली-राजधानी में एक मुस्लिम लड़की से प्रेम के चलते फोटोग्राफर अंकित की हत्या पर आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लीमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ब्यान दिया है,उन्होंने नौजवान अंकित की हत्या की निंदा की है.ओवैसी ने एक जनसभा में बोलते हुए कहाकि हत्या इस्लाम और भारत के संविधान से गलत है.उन्होंने कहाकि तुमने एक निर्दोष अंकित की हत्या कर दी,हम अंकित की फॅमिली के साथ है हम इस हत्याकांड की निंदा करते है.
Next Story