ग्लोबल मार्केटर की भूमिका में पी०एम० सिर्फ़ सपना बेच रहे : मनीष सिंह
BY Anonymous5 Feb 2018 10:35 AM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 10:35 AM GMT
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने कहा की आज देश की आंतरिक स्थिति बेहद ख़राब है।आपसी सौहार्द टूट गया है जिस वजह से एक वर्ग दूसरे वर्ग के ख़िलाफ़ होता जा रहा है।भाई चारे वाले मुल्क में नफ़रत की आग लगी है।एक दूसरे के जान के लोग दुश्मन होते जा रहे है।बहन बेटियों को सड़कों पर बहशी लोग नोच रहे है और इज़्ज़त को तार तार कर रहे है।हैवानियत की हद घर की दीवारों तक पहुँच गई है जहाँ आज महिलायें दरिंदगी की शिकार हो रही है।हिंदुस्तान एक साथ रहने वाला मुल्क है।सबको बराबरी का हक़ है।आज किसी को किसी तरह की सुरक्षा नहीं है चाहे किसी भी क्षेत्र के पुरुष,महिला,किसान,मज़दूर,अल्पसंख्यक,व्यापारी,ग़रीब, हो सब अंधकार में जीने को मजबूर है।प्रधानमंत्री जी देश ही नहीं दुनिया में सपने बेच रहे है।देश में रहते है तो विदेश की बात करते है और विदेश में रहते है तो देश की बात करते है।प्रधानमंत्री जी को एक बात हमेशा सोचना चाहिए की मुल्क से बड़ा कोई नहीं है परन्तु इनके हाव भाव से ये ज़ाहिर होता है की समूचा राष्ट्र इनका अधीन है।अतिवाद के पक्षधर भाजपा आज अपनी सत्ताधारी राजनीति के लिये भारत को दाव पर लगा दिया है।जम्मू कश्मीर में हालात नियंत्रण में नहीं है।हर रोज़ जब सुबह आँख खुलती है तो ये ख़बर पढ़ने को मिलती है की हमारे वीर जवान आज देश सेवा करते हुए शहीद हो गए लेकिन इसका भी श्रेय भाजपा और नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी लेने को बेचैन रहते है।आज सैनिकों पर इनकी सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज कराया गया इससे बड़ी शर्म की बात और देश के लिए क्या हो सकती है।जो वीर बहादुर जवान हमको सुरक्षित रखे है उन्ही के ऊपर भाजपा की सरकार मुक़दमा दर्ज करा रही है।लगभग ४ वर्ष पूरा करने वाली मोदी सरकार आज तक देश को ये नहीं बता पाई की देश में बाहरी मुल्कों से कालेधन के रूप में निवेश के रूप में आया है।मोदी जी अपने साथी राष्ट्राध्यक्षों से मित्रता दिखाने के लिये भारत के ग़रीब लोगों की गाढ़ी कमाई को न्योछावर करते है।आज देश भर के युवा रोज़गार और अपने देश की सुरक्षा के लिये आंदोलन कर रहे है लेकिन उनको या तो लाठियाँ मिल रही या जेल मिल रहा है।समूचा राष्ट्र लोकतंत्र को लेकर चिंतित है।आपातकाल जैसी स्थिति में हक़ माँगने पर नेताओ को निराधार रूप से सरकारी मशीनरी ई०डी॰/सी०बी०आई॰ का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचारी साबित किया जा रहा या अन्य आरोप लगा कर बदनाम कर दिया जा रहा है।आवाज़ दबाने की जो कोशिश इस सरकार में हो रही है यह परिस्थिति अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान रही है।
आगे श्री मनीष ने कहा की श्री अखिलेश यादव जी के समाजवादी सिद्धांत से देश को बचाया और देश को चलाया जा सकता है।जहाँ भेद भाव ना हो ।श्री अखिलेश यादव जी के समाजवादी विचार ने एकता के साथ साथ विकास का एक नया माडल देश के सामने रखा था जिसे देश ने ही नहीं दुनिया ने सराहा।आज यूपी की सड़क पर विषम परिस्थिति में फ़ाईटर प्लेन उतर सकता है वही युवाओ को भारी तादाद में रोज़गार साथ में लैपटाप मिले साथ ही लड़कियों को कन्या विद्याधन,वीमेनपावर,शादीअनुदान जैसी सुविधाएँ जो आत्मनिर्भरता के लिए थी जो आज की राज्यसरकारों के साथ साथ देश की मोदी सरकार के लिये नज़ीर है।श्री अखिलेश यादव जी ने लोहिया आवास योजना के अंतर्गत 3 लाख से ऊपर रुपया घर बनाने के लिये ग़रीबों को दिया लेकिन ढोंगी केंद्र/प्रदेश सरकार 1 लाख रुपये में घर बनवा रही है जो ग़रीबों के साथ भद्दा मज़ाक़ है।देश की जनता अब इन झूठो से ऊब चुकी है और एकता की बात करने वाले श्री अखिलेश यादव जी को फिर देखना चाह रही है।देश का हर वर्ग राष्ट्रवादी है साथ ही विस्वासी भी है।
Next Story