सरकारी कोटे के चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई, 50 बोरी चावल पकड़ा गया
BY Anonymous5 Feb 2018 8:23 AM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 8:23 AM GMT
कुंदरकी रविवार की दोपहर में मैनाठेर पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद संभल हाईवे पर सटे जेटपुरा की राशन कोटे पर कार्ड धारकों का चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था ।पुलिस ने घेराबंदी कर चावल को कब्जे में ले लिया साथ ही राशन कोटेदार को भी हिरासत में ले लिया ।सूचना मिलने पर आपूर्ति विभाग की टीम भी मैनाठेर कोतवाली पहुंची और जांच की बरामद 45 कट्ठे यानि के 22 कुंटल से अधिक चावल खाद्य एवं रसद विभाग के कट्टो में ही भरा हुआ था आपूर्ति निरीक्षक दबीर ने बताया कि बरामद चावल को निकटतम कोटेदार की सपुर्दगी में दे दिया है इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी लेकिन इससे पहला जिला अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य है आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कुंदरकी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जटपुरा का राशन कोटेदार विशेष सिंह की राशन कोटे की दुकान 3 दिन पहले ही निरस्त हो चुकी थी
Next Story