Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकारी कोटे के चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई, 50 बोरी चावल पकड़ा गया

सरकारी कोटे के चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई, 50 बोरी चावल पकड़ा गया
X
कुंदरकी रविवार की दोपहर में मैनाठेर पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद संभल हाईवे पर सटे जेटपुरा की राशन कोटे पर कार्ड धारकों का चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था ।पुलिस ने घेराबंदी कर चावल को कब्जे में ले लिया साथ ही राशन कोटेदार को भी हिरासत में ले लिया ।सूचना मिलने पर आपूर्ति विभाग की टीम भी मैनाठेर कोतवाली पहुंची और जांच की बरामद 45 कट्ठे यानि के 22 कुंटल से अधिक चावल खाद्य एवं रसद विभाग के कट्टो में ही भरा हुआ था आपूर्ति निरीक्षक दबीर ने बताया कि बरामद चावल को निकटतम कोटेदार की सपुर्दगी में दे दिया है इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी लेकिन इससे पहला जिला अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य है आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कुंदरकी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जटपुरा का राशन कोटेदार विशेष सिंह की राशन कोटे की दुकान 3 दिन पहले ही निरस्त हो चुकी थी
Next Story
Share it