Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिव्यांग बच्चों को बांटे फल और मिठाई

दिव्यांग बच्चों को बांटे फल और मिठाई
X

कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र की गांव रतनपुर में के एस जूनियर हाई स्कूल मैं थाना अध्यक्ष कुढ़ फतेहगढ़ बबलू सिंह दिव्यांग बच्चों को फल और मिठाई बाटी और दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर सबका मन झूम उठा इस मौके पर थानाध्यक्ष कुढ़ फतेहगढ़ बबलू सिंह कश्यप एसएसआई शमशाद अली SI सुभाष कुमार राजीव कुमार यादव सूरज सिंह ग्राम प्रधान पिता नरेश चंद शर्मा स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा वहीं पर स्कूल के बच्चों को महाशिवरात्रि की पढ़ाई में मन लगाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it