दिव्यांग बच्चों को बांटे फल और मिठाई
BY Anonymous5 Feb 2018 7:42 AM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 7:42 AM GMT
कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र की गांव रतनपुर में के एस जूनियर हाई स्कूल मैं थाना अध्यक्ष कुढ़ फतेहगढ़ बबलू सिंह दिव्यांग बच्चों को फल और मिठाई बाटी और दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर सबका मन झूम उठा इस मौके पर थानाध्यक्ष कुढ़ फतेहगढ़ बबलू सिंह कश्यप एसएसआई शमशाद अली SI सुभाष कुमार राजीव कुमार यादव सूरज सिंह ग्राम प्रधान पिता नरेश चंद शर्मा स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा वहीं पर स्कूल के बच्चों को महाशिवरात्रि की पढ़ाई में मन लगाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story