Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो टूक: केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा- पाक को सेना देगी मुंहतोड़ जवाब

दो टूक: केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा- पाक को सेना देगी मुंहतोड़ जवाब
X
पाकिस्‍तान की ओर से लगातार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन पर केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री हंसराज अहीर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान की हरकतों को कतई माफ नहीं किया जाएगा। पाकिस्‍तान जो कर रहा है वह उसकी मूर्खता है। पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी होगी। गौरतलब है कि रविवार को पाक गोलीबारी में भारतीय सेना के एक कैप्‍टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गए थे।
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बाद में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना अपने सैनिकों की शहादत का जवाब देगी। हमें सेना के शौर्य पर पूरा भरोसा है।
दूसरी तरफ विपक्षी नेताओं ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में सीजफायर के मुद्दों को उठाया है। सीजफायर के चलते जम्मू कश्मीर सीमा पर आए दिन वहां रह रहे नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बीजेपी विधायक रवींद्र रैना ने सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पाकिस्तान की ओर रविवार से ही सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है और वह भारतीय सीमा में सेना की पोस्‍टों के अलावा रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्‍तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्‍तान के संघर्षविराम उल्‍लंघन से इससे नाराज शिवसेना सांसद ने सख्त लहजे में कहा कि 'यह जंग है और उसका जवाब उसी तरीके से दिया जाना चाहिए।'
Next Story
Share it