नोएडा एनकाउंटर पर राज्यसभा में सपा का हंगामा

राज्यसभा में नोएडा एनकाउंटर मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने इस मामले में जमकर हंगामा काटा। वहीं दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही कैराना से सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर 122 में शादी समारोह से घर लौट रहे जिम ट्रेनर को पुलिस के दरोगा ने गोली मार दी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज सोमवार को पहली बार राज्यसभा में भाषण देंगे। बताते चलें कि अमित शाह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। खबरों की मानें तो प्रश्नकाल दोपहर तकरीबन12 बजे तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो सकती है। अमित शाह पिछले सत्र में तीन तलाक बिल पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा में नहीं बोल पाए थे। तब शाह जीएसटी पर बोलना चाहते थे।