पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दो शातिर बदमाश
BY Anonymous5 Feb 2018 6:34 AM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 6:34 AM GMT
सीतापुर में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मौके से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह मुठभेड़ बिसवां कोतवाली क्षेत्र में कुतुबपुर के पास हुई.
पुलिस के मुताबिक बिसवां कोतवाली इलाके के कुतुबपुर के पास पुलिस टीम संदिग्ध अपराधियों की तलाश कर रही थी, तभी रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों के एक गिरोह के होने की सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली. जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जबकि जवाबी फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हुए है.
पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनके कब्ज़े से दो तमंचा कारतूस बरामद किये गए है. सभी घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश प्रधान मर्डर केस में वांछित थे. पकड़े गए बदमाशों की पहचान श्याम किशोर मिश्र और पुष्पेंद्र यादव के रूप में हुई है. जो लखीमपुर के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस की टीम दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों के उपर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास के कई केस दर्ज है.
Next Story