बांदा में दबंगों ने दलित महिला की हत्या की
BY Anonymous5 Feb 2018 6:31 AM GMT

X
Anonymous5 Feb 2018 6:31 AM GMT
बांदा में दबंगों ने एक दलित परिवार पर फायरिंग कर एक बुज़ुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. इसमें घर में मौजूद एक वृद्ध और मासूम बच्चें भी घायल हो गए हैं. वारदात को अंजाम देकर दबंग हमलावर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
घटना नरैनी थाना क्षेत्र के भावरपुर गांव की है. गांव के दबंग मोनू और चुनवा पटेल ने कल देर शाम दलित रामआसरे के पूरे परिवार पर अपनी लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग कर दी गई. इसमें घर के आंगन में मौजूद 70 साल की वृद्ध महिला रतिया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 72 वर्षीय रामआसरे और उसके दो मासूम बच्चे लव और रघुनाथ भी गोली लगने से घायल हो गए है. फायरिंग की आवाज़ और चीख सुनकर मौके पर पहुंचे मृतका का पुत्र संतोष ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी हत्यारों से उनकी कोई रंजिश नहीं है.
सूचना पर बांदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर पूछतांछ की. साथ ही इलाज में लापरवाही मिलने पर डॉक्टरों को फटकार लगाई
Next Story