Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पति ‌को लात-घूंसों से पीट रहे थे, रिवॉल्वर लेकर निकली पत्नी और फिर..

पति ‌को लात-घूंसों से पीट रहे थे, रिवॉल्वर लेकर निकली पत्नी और फिर..
X

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में जबरन मकान खाली कराने गए हमलावरों ने रविवार सुबह किराएदार को सड़क पर घसीटकर पीटा। चीख सुनकर दौड़ी पत्नी ने रिवॉल्वर से फायरिंग करके हमलावरों को खदेड़ दिया। मकान मालिक ने कब्जा व हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। किराएदार की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा लिखा गया। एसओ काकोरी संजय पांडेय ने बताया कि आईआईएम रोड स्थित आम्रपाली योजना निवासी अब्दुल शकूर अंसारी ने आबिद अली व उनकी पत्नी आयशा आबिद पर मकान पर अवैध तरीके से कब्जा करने और हत्या के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। बुजुर्ग अब्दुल शकूर का कहना है कि खुद को पत्रकार बताने वाले आबिद अली ने उनका मकान किराए पर लिया था। वकील पत्नी आयशा आबिद के साथ रहने लगे।

कुछ दिनों बाद किराया देना और बिजली का बिल जमा करना बंद कर दिया। मकान खाली करने की बात पर धमकाने लगे और कोर्ट में मुकदमा करने की बात कही। इस पर अब्दुल शकूर अपने बेटे शुएब व परिवार के अन्य लोगों के साथ आबिद से बात करने गए थे। उसने झगड़ा किया और पत्नी ने रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

इस बीच आबिद अली ने अब्दुल शकूर अंसारी, उनके बेटे शुएब व आठ-दस हमलावरों पर घर पर धावा बोलकर सड़क पर घसीट कर पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आबिद ने कहा कि चीखपुकार पर पत्नी आयशा अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर निकली। धारदार हथियार व डंडों से लैस हमलावरों को पति की पिटाई करते देख आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। हमलावरों के चंगुल से छूटने के बाद आबिद ने भी फायर किए। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को सौंपी। पुलिस ने मारपीट, गालीगलौज व जानमाल की धमकी की रिपोर्ट लिखी है।

Next Story
Share it