Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव की रैली में दिखे अजब गजब फैन

अखिलेश यादव की रैली में दिखे अजब गजब फैन
X

वाराणसी : पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष रविवार को रैली में शामिल होने के लिए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली में अजब गजब के नजारे दिखे। पार्टी कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित थे। जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की इस रैली में सपा कार्यकर्ता और अखिलेश यादव समर्थक भी पहुंचे। इन सब समर्थकों में से एक अखिलेश का एक जबरा फैन आकर्षन का केंद्र रहा। उसने पूरे शरीर पर टैटू बनवा रखा है। पीठ पर मुलायम सिंह, अखिलेश और डिंपल यादव का टैटू बनवाया है। पैरों पर सपा अध्यक्ष का नाम गुदवाया है।

विनोद जायसवाल जो चोलापुर आयर बाजार निवासी हैं। पिछले 25 वर्षों से समाजवादी पार्टी के सदस्य विनोद का एकमात्र उद्देश्य है भईया अखिलेश यादव को फिर से उत्तर प्रदेश का सीएम बनाना है। उन्होंने बताया ‌कि वे भईया (अखिलेश यादव) के फैन हैं। वे अखिलेश और डिंपल के दीवाने हैं।

उन्होंने अपने हाथों पर लिखवाया है - किशन कन्हैया, अखिलेश भईया।अपनी 'भाभी' के प्रति दीवानगी का आलम यह है कि उन्होंने अपने पीठ पर डिंपल यादव के चेहरे का टैटू बनवाने के लिए साढ़े नौ घंटे तक दर्द सहा। विनोद ने टैटू बनवाने पर अब तक 10 हजार रुपये खर्च किया है।वाराणसी के चोलापुर आयर बाजार निवासी विनोद बेरोजगार हैं। रैली में सपा छात्र सभा के कुछ सदस्य हनुमान के रूप में दिखे। हाथ में गदा लिए ये फैन अखिलेश यादव के नाम के जयकारे लगाते नहीं थके। हाथों में बड़े बड़े बैनर और पोस्टर लिए ये युवा अपने चहते नेता की एक झलक पाने को बेताब थे।

अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार साल में कोई वादा पूरा नहीं कर पाए हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस अपराधों पर नियंत्रण के बजाय बदमाशों को पकड़ कर एनकाउंटर कर रही है। गंगा मइया को अविरल और निर्मल करने का संदेश पीएम ने दिया था। चार साल बीत गए गंगा पर कोई काम नहीं हुआ। हमने वरुणा कॉरिडोर बनवाया, जिसकी जांच पर जांच हो रही है। खाते में न 15 लाख रुपये आए और न ही युवाओं को रोजगार मिल पाया है।

अखिलेश यादव ने अपने भाषण में एक बार मुलायम सिंह यादव का नाम लिया। उन्होंने कहा, नेता जी कहते हैं कि सपाइयों की कथनी-करनी में अंतर नहीं होता। हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। लैपटॉप देने का वादा किया तो उसे पूरा किया। रैली में पार्टी ने वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल से कार्यकर्ताओं को बुलाया था। वह अखिलेश के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। इसलिए कहा था कि रैली में सपा कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे।

Next Story
Share it