भीमबेर सेक्टर में पाक की भारी गोलाबारी, कैप्टन सहित चार जवान शहीद
BY Anonymous4 Feb 2018 4:19 PM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 4:19 PM GMT
जम्मू कश्मीरः कुछ दिन की खामोशी के बाद रविवार को फिर पाक सेना ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले के भीमबेर और मंझाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इस गोलाबारी में भारतीय सेना के तीन जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शहीद जवानों में एक लेफ्टिनेंट भी शामिल है।
पाक की गोलाबारी में शहीद में जवानों की पहचान कैप्टन कपिल कुंडू, राइफल मैन राम अवतार, राइफल मैन शुभम सिंह, राइफल मैन रोशन लाल के तौर पर हुई है। जबकि घायल जवान की पहचान लांस नायक इकबाल अहमद के रूप में हुई।
भारतीय सेना ने भी पाक की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। गौरतलब है कि पाक सीमा पर लगातार नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। इसके पहले उसने रविवार सुबह भी पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी की।
भारतीय सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान और युवती समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राजोरी जिले के मंजाकोट तथा नौशेरा सेक्टर में भी गोले दागे गए।
Next Story