सामुदायिक शौचालय का हुआ उदघाटन
BY Anonymous4 Feb 2018 2:50 PM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 2:50 PM GMT
जेपी यादव
मड़ियाहूँ(जौनपुर)। स्थानीय नगर के वाराणसी रोड स्थित सामुदायिक शुलभशौचालय एंव खैरूद्दीन स्थित सामुदायिक शुलभ शवचौलय का उदघाटन मुख्य अतिथि नगरविकास राज्यमंत्री अभाव सहायता एंव पुनर्वास उ0 प्र0 गिरीश यादव ने फीता काटकर किया।ये सामुदायिक शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपंचायत द्वारा चौदहावाँ वित्त से कराया गया है।इस सासमुदायिक शौचालय में 7 लैट्रिन,दो बाथरूम गीजर युक्त महिला व पुरुष के लिये अलग-अलग,R O पानी की ब्यवस्था,बिजली न रहने पर जनरेटर की ब्यवस्था की गयी है ।नगर को खुले में शौचमुक्त करने के उद्देश्य से दो सामुदायिक शौचालय 32 लाख रू की लागत से कराया गया है।इस अवसर पर विधायक डा0 लीना तिवारी, नगरपंचायत अध्यक्ष रूकसाना,ई ओ डा0 संजय सरोज, बड़े बाबू राधेश्याम श्रीवास्तव,चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू,राजकृष्ण शर्मा,विनोद सेठ,ब्रह्मदेव मिश्रा,समशेर सिंह,विनोद जायसवाल, विक्रमाजीत पाण्डे,डा0 अजय कुमार सिंह, अताउल्ला खान सहित नवनिर्वाचित सभासद, आदि लोग रहे।
Next Story